लखनऊ। लखनऊ की महापौर सुषमा खड़कवाल को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स (AICM) का महासचिव नियुक्त किया गया है। शौर्य फाउंडेशन के एक शिष्टमंडल ने रविवार को उनसे मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। यह मुलाकात आज लखनऊ महापौर कैंप कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें फाउंडेशन के शीर्ष पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। शौर्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी ने कहा, “ महापौर सुषमा खड़कवाल का AICM महासचिव बनना नारी शक्ति और कुशल नेतृत्व का प्रतीक है।”
महापौर सुषमा खड़कवाल की नई जिम्मेदारी
सुषमा खड़कवाल लखनऊ नगर निगम की महापौर के रूप में अपनी जनसेवा और विकास कार्यों के लिए जानी जाती हैं। उनके नेतृत्व में लखनऊ ने स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, और शहरी विकास के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। AICM की महासचिव बनने के साथ ही सुषमा खड़कवाल अब देशभर के महापौरों के संगठन में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने जा रही हैं। उनके नेतृत्व में शहरी प्रशासन से जुड़ी नीतियों को समन्वित और प्रभावशाली ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। यह न केवल लखनऊ के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए भी सम्मान का विषय है।
बधाई देने पहुंचे शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि
लखनऊ में शौर्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने महापौर सुषमा खड़कवाल से मुलाकात कर उन्हें ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स (AICM) के महासचिव पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई दी। इस प्रतिनिधिमंडल में संयोजक आशुतोष वर्मा, महासचिव विजेंद्र मिश्रा, सचिव (संगठन) चंद देव यादव, प्रचार सचिव राजेश और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने महापौर को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुषमा खड़कवाल ने इस अवसर पर कहा, “मैं शौर्य फाउंडेशन और सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। यह सम्मान मेरे लिए न केवल गर्व का विषय है, बल्कि एक नई जिम्मेदारी भी है। मैं लखनऊ और देश के अन्य शहरों के विकास के लिए AICM के मंच का उपयोग करूंगी।”
‘मन की बात’ में पीएम का संदेश सुना
इस भेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को भी सामूहिक रूप से सुना गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख करते हुए बताया कि यह मिशन देशवासियों के दिलों को इस कदर छू गया कि कई माता-पिता ने अपने बच्चों का नाम भी ‘सिंदूर’ रख दिया है। इस विषय पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थितों ने देशभक्ति, एकता और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना को अभिव्यक्त किया।
महापौर ने ‘शौर्य महोत्सव’ और ‘शौर्य स्मारिका’ के लिए शुभकामना दी
महापौर सुषमा खड़कवाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की ताकत दिखाई, बल्कि यह भी साबित किया कि हमारा देश एकजुट होकर किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है। मैं भारतीय सेना को सलाम करती हूं।” इस अवसर पर महापौर सुषमा खड़कवाल ने शौर्य फाउंडेशन द्वारा आगामी आयोजित ‘शौर्य महोत्सव’ और उसकी स्मृति में प्रकाशित की जाने वाली ‘शौर्य स्मारिका’ के लिए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता को प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.