लखनऊ : लखनऊ स्थित हनुमान सेतु मंदिर परिसर में रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। उत्तराखंड युवा संगठन और बाबा नीब करोली महाराज सेवा समिति की ओर से यह आयोजन कैंची धाम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भक्ति और सेवा का संगम
हनुमान सेतु मंदिर, लखनऊ में आयोजित इस भंडारे ने बाबा नीब करौरी महाराज की शिक्षाओं को जीवंत किया। यह आयोजन भक्ति, सेवा, और एकता का प्रतीक बना। उत्तराखंड युवा संगठन के अध्यक्ष जे सती ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी और सीमित समय के बावजूद जिस प्रकार से सभी साथियों ने समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य किया, वह सराहनीय है। इस भंडारे के सफल आयोजन में पर्वतीय महापरिषद के युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भी सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें : कैंची धाम स्थापना दिवस पर लखनऊ में भजन संध्या
कम समय में भव्य आयोजन
आयोजन की सबसे विशेष बात यह रही कि यह पूरे आयोजन की तैयारी 72 घंटे से भी कम समय में की गई। बाबा की कृपा और सभी संगठनों के सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका। मोहन भट्ट जी, अमित सैनी जी और एन. पांडे जी का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन स्थल पर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया।
संगठनों और सेवाभावियों की सराहना
हनुमान सेतु मंदिर समिति, पर्वतीय महापरिषद, महिला प्रकोष्ठ, उत्तराखंड युवा संगठन परिवार एवं श्री बाबा नीब करौली महाराज सेवा समिति को धन्यवाद देते हुए जे.डी. सती जी ने कहा कि यह आयोजन उन सभी की अथक मेहनत और बाबा की कृपा से ही संभव हो पाया। सभी बाबा भक्तों को उन्होंने बाबा की ओर से आशीर्वाद और धन्यवाद प्रेषित किया।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में मनाया कैंची धाम का स्थापना दिवस
कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस
कैंची धाम, उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल है, जिसकी स्थापना 15 जून 1964 को बाबा नीब करौरी महाराज ने की थी। यह धाम बाबा के प्रेम, सेवा, और सादगी के सिद्धांतों का प्रतीक है। हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस देश-विदेश में भक्तों द्वारा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में आयोजित यह भंडारा कैंची धाम के स्थापना दिवस का हिस्सा था।
यह भी पढ़ें : कैंची धाम में सुबह से लंबी लाइन, बारिश के बीच गूंजे जयकारे, उमड़ा जनसैलाब
हनुमान अवतार माने जाते हैं बाबा
बाबा नीब करौरी महाराज, जिनका वास्तविक नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था, एक सिद्ध संत थे, जिनकी चमत्कारिक लीलाएं और भक्तों के प्रति असीम करुणा विश्व भर में प्रसिद्ध है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था। कैंची धाम में हनुमान जी, राम-सीता, शिव-पार्वती, और वैष्णवी देवी के मंदिर हैं, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। बाबा की समाधि 1973 में वृंदावन में हुई, लेकिन उनकी अस्थियां कैंची धाम में स्थापित हैं। उनकी ख्याति वैश्विक स्तर पर है, और स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, और विराट कोहली जैसी हस्तियां उनके भक्त रहे हैं।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.