कृष्ण जन्माष्टमी की धूम : सरस्वती शिशु मंदिर में राधा-कृष्ण रूप में सजे बच्चे

बरेली। सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग, बरेली में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम देखने को मिली। विद्यालय प्रांगण “जय कन्हैया लाल की” गूंज से गूंज उठा। रंग-बिरंगे वस्त्रों, मुकुट, मोरपंख और आभूषणों से सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के स्वरूप में ऐसा मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया कि हर कोई भावविभोर हो गया।

राधा-कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों का जलवा

विद्यालय में आयोजित श्री राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा एनसी, यू.के.जी और प्रथम के बच्चों ने भाग लिया। आकर्षक पोशाक और भावपूर्ण अदाओं से बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। निर्णायकों के लिए सुंदर स्वरूप का चयन करना बेहद कठिन रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण ने समाज को एकता और धर्म की राह दिखाई। गीता का पालन कर मनुष्य अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकता है।”

निर्णायक मंडल और परिणाम

निर्णायक मंडल में प्रथा सक्सेना, संगीत शिक्षिका कांति कपूर, मंजू अग्रवाल (पूर्व प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख), अल्का उपाध्याय (कला आर्टिस्ट), शिवि शर्मा (मेकअप आर्टिस्ट) और अर्चना गहलोत शामिल रहीं। कार्यक्रम संचालन नीलम मिश्रा ने किया जबकि संयोजन की जिम्मेदारी अलका नवीन ने निभाई।

परिणाम इस प्रकार रहे:

  • श्री कृष्ण स्वरूप: प्रथम – दिव्यांश (यू.के.जी), वेदिक (यू.के.जी), द्वितीय – शिवाय जौहरी (एल.के.जी), तृतीय – दक्ष (यू.के.जी)
  • श्री राधा स्वरूप: प्रथम – नियति मौर्य (एन.सी), द्वितीय – दिव्यांशी श्रीवास्तव (एन.सी), तृतीय – कणिका यादव

ब्रज की झलक से सराबोर माहौल

पूरा विद्यालय परिसर ब्रज क्षेत्र की झलक प्रस्तुत कर रहा था। मोरपंख, बांसुरी, माखन-मटकी और फूलों से सजे मंच पर नन्हे-मुन्नों की अदाएं देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top