Kedarnath News : गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने के चलते पांच यात्री इसकी चपेट में आकर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
भूस्खलन की वजह से हादसा
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पहाड़ी पर भूस्खलन की वजह से यह घटना हुई। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन द्वारा इलाके की निगरानी की जा रही है ताकि आगे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : एंबुलेंस में बैठकर झांसा : केदारनाथ यात्रा में ट्रैफिक से बचने को ऐसी हरकत!
ये आए मलबे की चपेट में
मृतक
1- नितिन कुमार, जिला डोडा जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)
2- चंद्रशेखर, जिला डोडा जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर)
घायल
1- आकाश चितरीय, भावनगर गुजरात (यात्री)
2- संदीप कुमार, जिला डोडा जम्मू-कश्मीर (पालकी मज़दूर )
3- नितिन मन्हास, जिला डोडा जम्मू-कश्मीर (पालकी मजदूर )
यह भी पढ़ें : केदारनाथ में मोबाइल-कैमरे पर प्रतिबंध, रील बनाई तो खैर नहीं
बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही 19 जून को प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्जना और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य पहाड़ी जिलों में भी तेज गर्जन और हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग के अनुसार 23 जून तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.