केदारनाथ जा रही कार फ्लाईओवर से गिरी, चार दोस्तों की मौत

Kedarnath Yatra accident : उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा पर निकले गुजरात के पांच श्रद्धालुओं की कार सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे (NH-709AD) पर छपार थाना क्षेत्र में बागोवाली पुलिया के पास एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

गुजरात भाजपा का झंडा लगी कार

मृतक श्रद्धालु गुजरात के गांधीनगर और तारापुर के रहने वाले थे। इनोवा कार पर गुजरात बीजेपी पदाधिकारी का झंडा भी लगा हुआ था। हादसे में गांधीनगर के सरगासन निवासी कर्ण और भरत, तारापुर निवासी अमित और विपुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जिगर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

रेलिंग तोड़कर खेत में गिरी कार

घटना सोमवार को उस समय हुई जब इनोवा कार तेज रफ्तार में हाईवे से गुजर रही थी। जैसे ही कार सिसौना के निकट फ्लाईओवर पर पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे गिर गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

चालक के नियंत्रण खोने से हादसा

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मृतकों और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे गुजरात से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में नीचे मौजूद किसी अन्य वाहन या राहगीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना कारण माना जा रहा है, लेकिन सड़क सुरक्षा और फ्लाईओवर की स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top