नैनीताल। बाबा नीम करौली महाराज के पवित्र कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होने जा रहा है। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव को उत्तराखंड शासन से मंजूरी मिल गई है। अब दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद ही उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की दिशा में पहल
पर्यटन विभाग ने कैंचीधाम क्षेत्र की धारण क्षमता का पता लगाने के लिए विस्तृत सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के तहत मंदिर परिसर और उसके आसपास वाहनों की संख्या की निगरानी के लिए ANPR कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि मंदिर गेट पर श्रद्धालुओं की हेड काउंटिंग के लिए विशेष कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह सिस्टम न केवल श्रद्धालुओं का डेटा ट्रैक करेगा, बल्कि व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में भी प्रशासन को मदद करेगा।
क्षमता से तीन गुना अधिक श्रद्धालु
प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार, केवल 20 दिनों में करीब 3.72 लाख श्रद्धालु कैंचीधाम पहुंचे। सप्ताहांत पर यह आंकड़ा दैनिक 20 से 22 हजार तक पहुंच रहा है, जबकि मंदिर समिति के अनुसार मंदिर की अधिकतम दैनिक दर्शन क्षमता केवल 7,000 है। यह अंतर जाम, अव्यवस्था और स्थानीय नागरिकों को होने वाली समस्याओं का कारण बन रहा है।
प्रशासनिक तैयारी जोरों पर
शासन से अनुमति मिलने के बाद पर्यटन विभाग ने एक टीम का गठन कर दिया है जो धारण क्षमता सर्वे, कैमरा इंस्टॉलेशन और डिजिटल दर्शन नियंत्रण प्रणाली पर कार्य कर रही है। स्थानीय स्तर पर एसडीएम कैंचीधाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो टीम का मार्गदर्शन करेंगे और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
परिवहन व्यवस्था भी बदली जाएगी
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हल्द्वानी, काठगोदाम और भवाली से ट्रेवलर बसों के समय और फेरे निर्धारित किए गए हैं।
- हल्द्वानी से सुबह 6:30, 7:30, 8:30, 9:30 बजे ट्रेवलर चलेंगी।
- काठगोदाम से सुबह 6, 7, 8 और 9 बजे ट्रेवलर कैंचीधाम के लिए रवाना होंगी।
- नैनीताल से कैंचीधाम के बीच रोज 5 चक्कर लगाए जाएंगे।
ऑनलाइन दर्शन से मिलेगी व्यवस्था को मजबूती
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि कैंचीधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन पंजीकरण सिस्टम क्षेत्र में बढ़ते दबाव को कम करने, जाम से निजात दिलाने और श्रद्धालु अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। विशेष पर्वों और आयोजनों पर लाखों श्रद्धालु कैंचीधाम पहुंचते हैं, ऐसे में यह व्यवस्था सुरक्षा, सुविधाओं और व्यवस्था के लिए आवश्यक है।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.