वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, अब तक 34 की मौत, यात्रा स्थगित

Vaishno devi news : माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। राहत व बचाव टीमें अब भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं।

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आपदा

मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय (भोजभवन) के पास भूस्खलन हुआ। हादसे के तुरंत बाद माता वैष्णो देवी यात्रा को पूरी तरह रोक दिया गया। एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यात्रा निलंबित रहेगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने जानकारी दी कि भारी मशीनरी और रेस्क्यू टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 34 हो गई है। 

रेलवे ने 58 ट्रेनें रद्द कीं

उत्तर रेलवे ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया। जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनें रद्द की गईं। 64 ट्रेनों को बीच में ही रोककर संचालन समाप्त कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से सड़क, पुल और संचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं। अब तक 3,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। कई इलाकों में बिजली और मोबाइल नेटवर्क बंद हो चुके हैं। रेलवे सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं।

राहत और बचाव पर केंद्र की नजर

गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि NDRF की टीमें मौके पर तैनात हैं और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह ने कहा कि प्रशासन हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और जल्द ही फोन व इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top