नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया के नेतृत्व में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के जाट संसद पदाधिकारी शामिल हुए।
पगड़ी और तस्वीर भेंट की
प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष को पारंपरिक जाट पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और जाट गौरव महाराजा सूरजमल की तस्वीर भेंट की। साथ ही, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा देश-विदेश में किए जा रहे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और मांग की कि जाट समाज की भागीदारी नीतिगत निर्णयों में और अधिक प्रभावी हो।
150 देशों तक फैला है जाट संसद का नेटवर्क
रामावतार पलसानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का सामाजिक नेटवर्क 150 से अधिक देशों में सक्रिय है। यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इन प्रयासों की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रशंसा करते हुए समर्थन का आश्वासन दिया। डेलीगेशन में शामिल प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया, राष्ट्रीय महासचिव मनोज चहल, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनु चौधरी ‘दाँतल’, हरियाणा के अध्यक्ष सुरेश सिरोही ‘जैलदार’, उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष अचला सिंह, हरियाणा के संयोजक भवानी सिंह किरमारा, प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र बालियान, राजस्थान के युवा नेता रमेश जाजुंदा, प्रदेश सचिव शिवेंद्र पँवार, पदाधिकारी राकेश गोदारा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.