कनाडा की लड़की, उत्तराखंडी लड़का, इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर शादी

रामनगर (नैनीताल)। इंस्टाग्राम के जरिये शुरू हुई दोस्ती आखिरकार शादी में बदल गई। कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय युवती ने मालधनचौड़ के 23 वर्षीय युवक से प्रेम विवाह कर लिया। यह मामला तब चर्चाओं में आ गया जब युवती के हैदराबाद निवासी माता-पिता, हैदराबाद पुलिस के साथ नैनीताल जिले के रामनगर पहुंचे और कोतवाली में चार घंटे तक हंगामा चलता रहा।

सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी

मूल रूप से हैदराबाद (तेलंगाना) की रहने वाली युवती कनाडा में अपने माता-पिता के साथ रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से उसका संपर्क मालधनचौड़ के युवक से हुआ, जिसने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है।

कनाडा से हैदराबाद और फिर उत्तराखंड

युवती कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ हैदराबाद आई थी। 10 जुलाई को वह घर से बिना बताए गायब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लोकेशन ट्रेस होने के बाद पता चला कि युवती रुड़की पहुंची है, जहां उसने अपने प्रेमी से मुलाकात की।

मंदिर में की शादी, कोर्ट मैरिज नहीं हो पाई

प्रेमी युगल ने पहले रुड़की में कोर्ट मैरिज की योजना बनाई थी, लेकिन आधार कार्ड में युवक का पता मालधनचौड़ का होने के कारण शादी संभव नहीं हो सकी। इसके बाद दोनों मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह एक मंदिर में शादी रचा ली।

हैदराबाद पुलिस और परिजनों ने किया हस्तक्षेप

युवती की लोकेशन मालधनचौड़ में ट्रेस होने के बाद उसके माता-पिता हैदराबाद पुलिस के साथ वहां पहुंचे और दोनों को रामनगर कोतवाली लाया गया। कोतवाली में करीब चार घंटे तक युवती को समझाने की कोशिशें चलती रहीं लेकिन युवती अपने निर्णय पर अडिग रही।

पुलिस का बयान: दोनों बालिग हैं, शादी वैध

रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं और उन्होंने मंदिर में शादी की है। फिलहाल युवती के माता-पिता युवक के घर मालधनचौड़ चले गए हैं, और पुलिस मामले पर निगरानी बनाए हुए है। इस अनोखे प्रेम विवाह ने न सिर्फ दो राज्यों के बीच सुर्खियां बटोरीं, बल्कि सोशल मीडिया के बदलते सामाजिक प्रभाव को भी उजागर किया है। अब देखना होगा कि यह रिश्ता सामाजिक स्वीकार्यता और पारिवारिक सहमति के बीच कैसे संतुलन बनाए रखता है।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top