वन विभाग में बड़ा घोटाला : IFS विनय कुमार भार्गव पर लगे आरोप

Uttarakhand Breaking News

देहरादून : उत्तराखंड वन विभाग एक बार फिर से घोटालों की आंच में घिर गया है। इस बार निशाने पर हैं वरिष्ठ भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी विनय कुमार भार्गव, जो वर्तमान में कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (Conservator of Forest) के पद पर कार्यरत हैं। शासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। यदि उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

10 साल पुराने कार्यकाल की जांच में खुलासा

यह मामला वर्ष 2011 से 2021 के बीच का है, जब विनय कुमार भार्गव पिथौरागढ़ में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के पद पर तैनात थे। IFS अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की जांच में यह सामने आया कि भार्गव ने अपने कार्यकाल के दौरान नियमों की अनदेखी करते हुए करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य बिना टेंडर और पूर्व स्वीकृति के कराए।

किन-किन कार्यों में हुई गड़बड़ियां?

जांच रिपोर्ट के अनुसार, कार्यों में नियमों का उल्लंघन किया गया। बिना टेंडर के डोरमेट्री, वन उत्पाद विक्रय केंद्र, 10 इको हट्स और एक ग्रोथ सेंटर का निर्माण हुआ। निजी संस्था को बिना किसी प्रक्रिया के ठेका और एकमुश्त भुगतान किया गया। मुनस्यारी पर्यटन क्षेत्र से प्राप्त राजस्व का 70% एक विकास समिति को देने का समझौता हुआ, वह भी बिना किसी सरकारी अनुमोदन के। इसके अलावा फायर लाइन सफाई में भारी गड़बड़ी हुई। जहां विभागीय योजना में केवल 14.6 किमी की फायर लाइन सफाई का प्रावधान था, वहीं 2020-21 में 90 किमी क्षेत्र में कार्य दर्शाकर ₹2 लाख खर्च कर दिए गए।

IFS संजीव चतुर्वेदी की जांच में हुआ खुलासा

इस पूरे मामले की गहराई से जांच IFS अधिकारी संजीव चतुर्वेदी द्वारा की गई थी। उन्होंने दिसंबर 2024 में शासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी। बीते 7 महीनों से वह लगातार पत्राचार कर रहे थे, जिसके बाद आखिरकार शासन ने गंभीरता दिखाते हुए भार्गव को कारण बताओ नोटिस भेजा है। यदि उनका उत्तर संतोषजनक नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ निलंबन समेत अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना है।

उत्तराखंड की लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top