ICC womens ODI ranking : दीप्ति शर्मा टॉप-5 में पहुंचीं

deepti sharma

ICC womens ODI ranking : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को महिला वनडे क्रिकेट की ताज़ा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बना ली है। इसके अलावा स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।

दीप्ति शर्मा टॉप-5 में पहुंचीं

27 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है और 344 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की अमेलिया कर को पीछे छोड़ दिया है। दीप्ति ने हाल के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने किफायती गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 39 रन देकर 3 विकेट झटके। टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दीप्ति पहले से ही तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भी दीप्ति ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

स्मृति मंधाना का दमदार प्रदर्शन

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 728 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर जगह बना ली है। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली, जिससे उन्होंने 23 रेटिंग अंक जोड़े और अपनी स्थिति मजबूत की।

हरमनप्रीत कौर की टॉप-10 में वापसी

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए अंतिम मैच में 63 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली, जिससे वह संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से वह फॉर्म में नहीं थीं।

गेंदबाजी रैंकिंग: सोफी एक्लेस्टोन का दबदबा जारी

इंग्लैंड की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन दूसरे और न्यूजीलैंड की ली ताहुहु तीसरे स्थान पर हैं।

शीर्ष-5 गेंदबाज

  1. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 763 अंक
  2. जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया) – 729 अंक
  3. ली ताहुहु (न्यूजीलैंड) – 717 अंक
  4. दीप्ति शर्मा (भारत) – 703 अंक
  5. एमेलिया कर (न्यूजीलैंड) – 688 अंक

ऑलराउंडर रैंकिंग: एश्ले गार्डनर का दबदबा कायम

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड की नैट स्किवर-ब्रंट दूसरे स्थान पर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा ने शीर्ष-5 में जगह बना ली है। श्रीलंका की स्टार खिलाड़ी चामरी अटापट्टू ने भी दो स्थान की छलांग लगाई है और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

शीर्ष-5 ऑलराउंडर

  1. एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) – 401 अंक
  2. नैट स्किवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 389 अंक
  3. दीप्ति शर्मा (भारत) – 344 अंक
  4. एमेलिया कर (न्यूजीलैंड) – 331 अंक
  5. जेस जोनासेन (ऑस्ट्रेलिया) – 328 अंक

चामरी अटापट्टू का दमदार प्रदर्शन

श्रीलंका की स्टार ऑलराउंडर चामरी अटापट्टू ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2-0 से हारी गई सीरीज में 25 रन बनाए और तीन विकेट भी चटकाए। इस प्रदर्शन के दम पर वह ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

भारतीय टीम की रैंकिंग

आईसीसी महिला चैंपियनशिप स्टैंडिंग में भारत ने न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत के बाद तीसरा स्थान हासिल किया है। भारत ने अब तक 15 मैचों में 25 अंक जुटाए हैं। भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में लगातार बेहतर होता जा रहा है, जिससे आगामी बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें : ये है MI vs RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top