रुद्रपुर में अमित शाह ने किया 20 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

उत्तराखंड के विकास की दिशा काशी में तय होगी, 24 जून को बैठक, सीएम धामी लेंगे हिस्सा

रुद्रपुर : उत्तराखंड के औद्योगिक और विकासशील नगर रुद्रपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक समारोह में ₹1342.84 करोड़ की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें ₹1263.50 करोड़ की 16 योजनाओं का शिलान्यास और ₹79.34 करोड़ की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस भव्य आयोजन में अमित शाह ने राज्य सरकार की विकासात्मक नीतियों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज निवेश, औद्योगिक विस्तार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।

अमित शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल पर्यटन या तीर्थाटन का केंद्र नहीं रह गया है, बल्कि यह निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में भी अग्रणी बनता जा रहा है। उन्होंने सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने केवल एमओयू साइन करने तक सीमित न रहकर उसे ज़मीन पर उतारने का कार्य भी तेजी से किया है। अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जितना कठिन कार्य है, लेकिन राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया है।

लोकार्पण की गई योजनाएं 

  1. पिथौरागढ़ जिला कारागार – ₹34.49 करोड़
  2. राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत भवन – ₹18.00 करोड़
  3. राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर भवन – ₹16.00 करोड़
  4. पुलिस विभाग के आवासीय भवन (राज्यभर में) – ₹10.85 करोड़

शिलान्यास की गई योजनाएं 

  1. हल्द्वानी बस टर्मिनल एवं प्रशासनिक भवन – ₹378.35 करोड़
  2. हल्द्वानी वर्षाजल प्रबंधन और सड़क निर्माण कार्य – ₹217.82 करोड़
  3. टनकपुर पेयजल आपूर्ति परियोजना – ₹171.54 करोड़
  4. कामकाजी महिला छात्रावास (ऊधमसिंहनगर) – ₹126.00 करोड़
  5. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, देहरादून – ₹71.58 करोड़
  6. PAC रुद्रपुर में 108 टाइप-2 आवास – ₹47.79 करोड़
  7. PM-USHA योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय आधुनिकीकरण – ₹45.68 करोड़
  8. सरफेस पार्किंग (मेट्रोपोल होटल परिसर, नैनीताल) – ₹42.77 करोड़
  9. PAC हरिद्वार में 108 टाइप-2 आवास – ₹42.66 करोड़
  10. पुलिस विभाग आवासीय भवन – ₹35.66 करोड़
  11. पुलिस विभाग अनावासीय भवन – ₹26.52 करोड़
  12. वीसी कक्ष निर्माण (नए कानूनों के क्रियान्वयन हेतु) – ₹18.56 करोड़
  13. पुलिस विभाग के अतिरिक्त अनावासीय भवन – ₹14.90 करोड़
  14. मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं कॉम्प्लेक्स, चम्पावत – ₹9.99 करोड़
  15. डीडी चौक से इंदिरा चौक सड़क चौड़ीकरण (रुद्रपुर) – ₹8.13 करोड़
  16. गांधी पार्क सौंदर्यीकरण व विकास (रुद्रपुर) – ₹5.55 करोड़

उत्तराखंड की लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top