हरिद्वार, 27 जुलाई 2025 : उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। करीब दो बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश देते हुए दो-दो लाख मुआवजे का ऐलान किया है।
इनकी हुई मौत
1- वकील 45
2- आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद
3- विशाल 19
4-विपिन 18
5-शांति 60
6- रामभरोसे 65
7- अज्ञात 19
8-विक्की 25
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना सुबह उस समय हुई जब मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया, और कुछ श्रद्धालु अपना संतुलन खो बैठे। एक महिला के फिसलने के बाद कई लोग गिर पड़े और देखते ही देखते दर्जनों लोग उनके ऊपर चढ़ते चले गए। इससे भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गंभीर अवस्था वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ है। मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी किया गया है।
मंदिर परिसर में मचा कोहराम
घटना के बाद मंदिर परिसर में चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल था। कुछ श्रद्धालु अपने परिजनों को खोजते नजर आए, तो कुछ घायल अवस्था में मदद के लिए पुकारते दिखे। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे। तुरंत ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को बाहर निकाला गया।
राहत और बचाव कार्य
हरिद्वार पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, और 4 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि घटना की प्राथमिक वजह अत्यधिक भीड़ और व्यवस्थाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि रविवार और सावन के पवित्र दिनों में मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन आज भीड़ अपेक्षा से कहीं अधिक थी।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भगदड़ कैसे और क्यों हुई।
भीड़ प्रबंधन में चूक पर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है। हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर हर सप्ताह हज़ारों श्रद्धालु आते हैं, खासकर सावन जैसे धार्मिक अवसरों पर। इसके बावजूद पर्याप्त सुरक्षा बल, बैरिकेडिंग और मार्गदर्शन की व्यवस्था न होना एक बड़ी चूक मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर CCTV जांच और साक्ष्यों में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही सामने आती है, तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड की लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


