देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर पाखरो टाइगर सफारी घोटाले को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रडार पर हैं। ईडी ने हरक सिंह रावत को देहरादून स्थित कार्यालय में बुलाकर करीब चार घंटे तक पूछताछ की।
क्या है पाखरो टाइगर सफारी घोटाला?
टाइगर सफारी निर्माण और अवैध पेड़ कटान से जुड़े इस मामले में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। शुरुआत में यह मामला विजिलेंस जांच के तहत दर्ज किया गया था। विजिलेंस की छानबीन में खुलासा हुआ कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया, जिसमें सरकारी जेनरेटर पूर्व मंत्री के परिजनों से जुड़े संस्थानों में मिले थे। विजिलेंस ने पूछताछ के साथ-साथ कई अफसरों को गिरफ्तार भी किया था। बाद में सितंबर 2023 में हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।
हरक सिंह रावत बाहर निकलकर क्या बोले
ईडी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कई बयान दिए, जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बोले- “इस तरह की कार्रवाई से मेरा आत्मबल और बढ़ता है। राहुल गांधी ने कहा था कि ईडी और सीबीआई का बुलावा अब मेडल जैसा है। मेरे पास अपनी जमीनों के 50 साल पुराने दस्तावेज़ हैं। यह सब राजनीति के तहत हो रहा है।” उन्होंने आराेप लगाते हुए कहा कि सरकार एजेंसियों का राजनीतिक उपयोग कर रही है, लेकिन मैं बिल्कुल भी दोषी नहीं हूं। जल्द ही मडिया के सामने सच्चाई के साथ आऊंगा।”
सीबीआई और ईडी दोनों कर रहे हैं जांच
सीबीआई अब तक पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत सहित कई अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। कुछ समय पहले सीबीआई ने पांच अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति की मांग शासन से की थी। इस बीच ईडी की भी जांच जारी है, जो इस मामले को धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत देख रही है। बता दें कि देशभर में कई स्थानों पर छापेमारी भी की जा चुकी है।
लेटेस्ट अपडेट न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.