Uttarakhand News : हल्द्वानी में योगा टीचर ज्योति मेर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। शनिवार 11 अगस्त को सौहार्द जन सेवा समिति की महिलाएं एसडीएम कोर्ट पहुंचीं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी अब तक फरार हैं, जिससे परिजनों में गहरा आक्रोश है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मुखानी थाना क्षेत्र स्थित जेके पुरम कॉलोनी में किराए पर रह रही 35 वर्षीय योग प्रशिक्षिका ज्योति मेर की 31 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह हल्दूचौड़ तुला रामपुर निवासी दीपा मेर की बेटी थी और हल्द्वानी के एक योगा सेंटर में बतौर ट्रेनर कार्यरत थी। फरवरी 2018 में उनकी शादी जोधपुर निवासी कमल से हुई थी।
परिजनों ने योगा सेंटर संचालकों पर लगाए आरोप
परिजनों का आरोप है कि ज्योति योगा सेंटर के संचालक दो भाइयों अजय यदुवंशी और अभय यदुवंशी से बेहद परेशान थी। यह बात उन्होंने अपनी भाभी को भी बताई थी। घटना वाले दिन सुबह ज्योति के कमरे से फोन पर उसकी सहेली ने जानकारी दी कि वह बेसुध पड़ी है। जब तक परिवार मौके पर पहुंचा, उसकी मौत हो चुकी थी। उसके सिर के पिछले हिस्से में सूजन और हाथ व गले पर संदिग्ध निशान पाए गए।
मुकदमा दर्ज लेकिन आरोपी फरार
घटना के बाद ज्योति के परिजनों और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने योगा सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने दोनों संचालक भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन वे अब तक फरार हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.