हल्द्वानी। बरेली रोड के हाथीखाल क्षेत्र में शाम की वॉक के दौरान दो महिलाओं के बीच कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। मामूली विवाद में एक महिला ने दूसरी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल महिला को गंभीर हालत में हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
मोटी कहने पर भड़की महिला
हल्द्वानी पुलिस के अनुसार हाथीखाल निवासी पुष्पा खनी शाम को टहलने के लिए घर से निकली थीं। इसी दौरान उनकी पड़ोसी दीपा भी वहां पहुंची। बातचीत के दौरान पुष्पा ने दीपा को ‘मोटी’ कह दिया। इस बात पर दीपा आगबबूला हो गई और पहले से छुपाकर रखा चाकू निकालकर पुष्पा पर हमला कर दिया। चाकू सीधे पुष्पा के पेट में जा लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद परिजनों और अन्य महिलाओं ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी महिला हिरासत में
घटना की सूचना पाकर हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में दीपा ने स्वीकार किया कि पड़ोसी महिला अक्सर उसे ‘मोटी’ कहकर चिढ़ाती थी। शुक्रवार को भी यही हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दे दिया।
हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज
घायल पुष्पा के पति सेना में कार्यरत हैं। उनकी रिश्तेदार हेमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपा के खिलाफ हत्या की कोशिश (धारा 307 आईपीसी) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोग हैरान हैं कि सिर्फ मजाक में कही गई एक बात पर इतनी बड़ी घटना हो सकती है।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.