Haldwani News : हल्द्वानी में गौलापार के पश्चिमी खेड़ा में हुए मासूम हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। मासूम के सिर और हाथ को पाटल (बड़ी दराती) से निर्ममता से काटा गया। फिर शरीर के हिस्सों को जमीन में गाड़ दिया गया। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त पाटल बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी निखिल जोशी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
हल्द्वानी में पुलिस दोबारा पूछताछ करेगी
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी से पुलिस रिमांड में दोबारा पूछताछ की जाएगी। पुलिस पहले ही गायब सिर और हाथ को बरामद कर चुकी है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कुकर्म के इरादे से नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए पाटल से सिर और हाथ काट दिए।
तांत्रिक क्रिया का हवाला देकर किया गुमराह
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई बार तांत्रिक क्रिया का हवाला देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, जांच में स्पष्ट हो गया कि हत्या व्यक्तिगत विकृत मानसिकता और यौन शोषण के प्रयास का परिणाम थी। घटना के समय आरोपी के परिवार के बाकी सदस्य मौजूद नहीं थे।
यह है पूरा मामला
हल्द्वानी गौलापार में दस साल के छात्र की निर्मम तरीके से की गई हत्या का पर्दाफाश हो चुका है। चार अगस्त से जिस युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी थी। जघन्य हत्याकांड को उसी ने अंजाम दिया था। मूल रूप से बरेली निवासी एक व्यक्ति गौलापार के एक गांव में बंटाई पर खेती करता है। कक्षा पांच में पढ़ने वाला उसका दस वर्षीय बेटा चार अगस्त की दोपहर पास की एक दुकान में कोल्ड्र डिंक लेने को निकला था, लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटा। जिसके स्वजन ने काठगोदाम पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी।
सीसीटीवी से खुला राज
शाम के समय गांव के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी चेक करने पर पता कि गांव का एक युवक निखिल जोशी नाबालिग के पीछे-पीछे चल रहा है। जिसके बाद इस निखिल के घर के बाहर गायब छात्र की चप्पल भी मिल गई। अहम सुराग मिलने की वजह से पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जबकि अगली सुबह शव भी बरामद कर लिया गया। शव को कट्टे में डालने के बाद बगीचे में गाड़ रखा था, लेकिन पुलिस और ग्रामीण लाश को देख चौंक गए।
सिर और हाथ काट डाला
सिर और सीधा हाथ कोहनी के नीचे गायब था। किसी धारदार हथियार से काटने के बाद दोनों अंग गायब किए गए थे। मगर लगातार पूछताछ के बावजूद भी युवक मुंह खोलने को तैयार नहीं हुआ। उसके इस व्यवहार को देखते हुए पुलिस ने मनोविज्ञानी डा. युवराज पंत की मदद भी ली। आखिरकर आरोपी युवक टूट गया। जिसके बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच घर लेकर आई। यहां उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे गड्ढे से सिर और हाथ बरामद कर लिया।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.