हल्द्वानी। रविवार को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब पूरे इलाके में तेज दुर्गंध फैल गई। लोगों ने पहले किसी जानवर के मरे होने की आशंका जताई, लेकिन जब आसपास तलाश शुरू हुई तो रोडवेज के नजदीक तहसील परिसर के खंडहर से एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बेतालघाट का था मनोज बेलवाल
पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त मनोज बेलवाल के रूप में हुई, जो हल्द्वानी बेस अस्पताल में एम्बुलेंस ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। मूल रूप से बेतालघाट निवासी मनोज लंबे समय से अवसाद और नशे की लत से जूझ रहा था। बताया जा रहा है कि करीब पांच साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगे।
ड्यूटी पर नहीं पहुंचा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद मनोज शराब के आदी हो गए और बीते दो वर्षों से ड्यूटी पर भी नहीं गए थे। उनकी एक बेटी है, जो फिलहाल अपने मामा के साथ रह रही है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और आसपास के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं।
शव करीब सात दिन पुराना
फॉरेंसिक टीम और पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शव करीब सात दिन पुराना है। शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही तहसील परिसर स्थित खंडहर की सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की भी बात कही जा रही है।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.