Haldwani News : लंबे समय से लंबित मांग पूरी करते हुए शनिवार को दमुवाढुंगा क्षेत्र को राजस्व गाँव बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। राजस्व, नगर निगम और प्रशासन की टीम ने यहाँ सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। कार्य के तहत सीमांकन कर पिलर लगाने का काम शुरू हो गया है।
विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
सर्वे कार्य के शुभारंभ पर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, महापौर गजराज बिष्ट, पूर्व महापौर जोगेंद्र रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर गजराज बिष्ट का बयान
महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि दमुवाढुंगा को राजस्व ग्राम बनाने का वादा उन्होंने चुनाव के दौरान किया था, जिसे सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और ट्रिपल इंजन सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस फैसले से लगभग 40 हजार जनसंख्या को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सर्वे डीजीपीएस सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा और इसमें वन विभाग का भी सहयोग रहेगा। सर्वे पूरा होने के बाद लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
जनता के लिए बड़ी राहत
दमुवाढुंगा को राजस्व गाँव का दर्जा मिलने और सीमांकन कार्य शुरू होने से क्षेत्र की जनता को जमीन पर अधिकार हासिल करना आसान होगा। दशकों से लंबित इस मांग के पूरे होने से अब स्थानीय लोगों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि क्षेत्र के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


