बच्चे का क्यों काटा सिर, गौलापार हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा…

Haldwani News : गौलापार दस साल के मासूम की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। हल्द्वानी पुलिस का दावा है कि उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। सफल न होने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। पहचान न हो इडके लिए शव के टुकड़े करके गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।

गौलापार में दस साल के बच्चे का कटा सिर शनिवार को पड़ोसी की गोशाला में मिला। पश्चिमी खेड़ा गांव में बालक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। सोमवार से लापता मासूम का शव मंगलवार को घर के पास एक खेत के गड्ढे से बरामद हुआ था लेकिन सिर और हाथ गायब थे। पुलिस का कहना है कि घर मे बनी गोशाला में गड्ढा खोदकर इनको गाड़ दिया गया था।

परिवार को सदमे में डाला

मासूम सरकारी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। मौसम के अलर्ट के चलते सोमवार को स्कूल बंद था। सुबह पढ़ाई के बाद वह घर पर खेल रहा था। फिर वह पास की दुकान तक कोल्ड ड्रिंक लेने गया लेकिन लौटकर नहीं आया। शाम तक घर न पहुंचने पर परिवार की चिंता बढ़ गई। पूरी रात बारिश और आंधी के बीच परिजन उसकी तलाश करते रहे। सुबह जो खबर आई, उसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। बरेली का यह परिवार लगभग 15 साल से गौलापार में रहता है और बटाई का काम करता है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल और गोशाला से अहम साक्ष्य जुटाए। मौके से मासूम की चप्पल और खून से सने कपड़े बरामद हुए। पुलिस को शक है कि सिर और हाथ को गोशाला में इसलिए छिपा दिया गया ताकि पहचान न हो सके। इस मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

एक साल में दूसरी बड़ी घटना

मारे गए मासूम के परिवार ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पिछले साल उनके परिवार के एक सदस्य की सियार के काटने से मौत हो गई थी, लेकिन सरकारी मुआवजे का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। अब परिवार पर एक और त्रासदी टूट पड़ी है।

हत्या की गुत्थी बरकरार

गांववालों के मुताबिक, नशे में धुत एक युवक ने यह वारदात की। घटना के वक्त उसकी मां खेत में काम कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में सोमवार शाम आरोपी युवक मासूम के साथ नजर आया था, जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और मामले को दुष्कर्म की आशंका से भी जोड़कर जांच कर रही है।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top