सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल हल्द्वानी में बनेगा, 120 बेड का होगा

हल्द्वानी : उत्तराखंड के कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई है। हल्द्वानी में 39 करोड़ रुपये की लागत से 120 बेड का अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर अस्पताल होगा। कुमाऊं आयुक्त और मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रावत ने सुशीला तिवारी कैंपस में निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया और तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

भविष्य में बाहर नहीं जाना पड़ेगा

दीपक रावत ने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से अब मरीजों को दिल्ली या अन्य मेट्रो शहरों में महंगा इलाज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। हल्द्वानी में ही आयुष्मान भारत योजना और अन्य सरकारी सुविधाओं के तहत कम खर्च में उच्चस्तरीय उपचार उपलब्ध होगा।

अस्पताल की प्रमुख विशेषताएं

  • 120 बेड क्षमता वाला अस्पताल
  • बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, ओपीडी, ओटी, आईसीयू, डे-केयर और इमरजेंसी वार्ड
  • 20 बेड का ICU, स्टाफ पैंट्री और प्राइवेट रूम भी होंगे
  • अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी, न्यूक्लियर मेडिसिन, लैब और बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
  • रैन बसेरा और वाहन पार्किंग जैसी सुविधाएं
  • अग्निशमन, HVAC, मेडिकल गैस, लिफ्ट, STP, ETP जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज

निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का मुद्दा सामने आया। दीपक रावत ने इस पर गंभीरता दिखाई और बताया कि रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। अस्पताल का संचालन सुचारु रूप से हो, इसके लिए प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति प्राथमिकता पर की जाएगी।

दो चरणों में बनेगा

अस्पताल निर्माण का कार्य दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में भवन निर्माण और आधारभूत संरचनाएं बनाई जा रही हैं, जबकि दूसरे चरण की प्रशासनिक प्रक्रियाएं जारी हैं। इसके लिए विभागीय स्वीकृतियां लंबित हैं।

निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार जोशी, एसडीएम राहुल साह, जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती, परियोजना प्रबंधक आकाशदीप भट्ट, इंजीनियर रोहित नरियाल समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top