नवरात्रा सेवक दल ने पौधारोपण किया, डॉक्टर और CA का सम्मान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाई जा रही मुहिम “एक पेड़, एक जीवन, एक संकल्प” के तहत नवरात्रा सेवक दल (NSD) ने इस वर्ष भी आयोजन किया। 1 जुलाई को आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम के तहत न केवल पौधरोपण किया गया, बल्कि डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित भी किया गया।

10 वर्षों से चल रही मुहिम

नवरात्रा सेवक दल पिछले 10 वर्षों से लगातार पर्यावरण दिवस मना रहा है। इस वर्ष का आयोजन खास रहा क्योंकि इसमें समाज के प्रतिष्ठित लोगों – डॉ. प्रीतमा, डॉ. गिरीश और CA श्री शशि भूषण – ने भी शिरकत की और खुद पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।

9000 से अधिक पौधे लगा चुके

NSD के अध्यक्ष मनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 9000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “यह मुहिम केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है, जिसका उद्देश्य है आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना।”

डॉक्टर और CA का हुआ सम्मान

इस मौके पर समाज सेवा और पेशेवर क्षेत्र में योगदान देने वाले डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नवरात्रा सेवक दल ने यह कदम उठाकर यह संदेश दिया कि पर्यावरण के साथ-साथ समाज की सेवा करने वालों का सम्मान करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

सभी से पौधारोपण का आह्वान

नवरात्रा सेवक दल ने पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों से अपील की है कि वे जुलाई 2025 के दौरान कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और “एक पेड़, एक जीवन, एक संकल्प” को जन अभियान बनाएं। NSD ने सभी को पर्यावरण रक्षक बनने का न्योता देते हुए कहा कि मिलकर हम अपने शहर को हरा-भरा बना सकते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में पंचशील ग्रीन परिवार, विशेष रूप से F1 और F2 टावर के परिजनों का भी विशेष सहयोग रहा। साथ ही पूर्ति अवस्थी, मोहन, सुरेंद्र शर्मा, निंदर,  कमलजीत, सोनवीर सहित अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

लेटेस्ट अपडेट न्यूज के लिए जुड़े रहें Uncuttimes.com से!

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top