पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के ऐलागाड़ क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक पहाड़ी दरकने से एनएचपीसी पावर हाउस की भूमिगत टनल का मुहाना मलबे से भर गया, जिससे टनल में काम कर रहे 19 कार्मिक अंदर फंस गए। राहत की बात है कि अब तक 8 कार्मिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 11 कार्मिक अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। सभी से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है और उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार शाम को ऐलागाड़ में अचानक भूस्खलन और बोल्डर गिरने लगे। इससे बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर एनएचपीसी की टनल के मुख्य द्वार पर जमा हो गए। उस समय टनल के अंदर 19 कर्मचारी काम कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और बीआरओ की टीमों ने युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
प्रशासन की स्थिति पर नजर
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि टनल के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है और इमरजेंसी शाफ्ट एरिया की लगातार सफाई हो रही है। अब तक 8 कार्मिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है और शेष 11 भी सुरक्षित हैं। प्रशासन उनसे लगातार संपर्क में है।
धारचूला के एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने कहा कि धौलीगंगा पावर हाउस को कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची है। टनल के मुहाने पर बार-बार मलबा आने से राहत कार्य में दिक्कत हो रही है, लेकिन BRO की मशीनरी और सुरक्षा बल लगातार मलबा हटा रहे हैं। सुरंग के अंदर किचन और खाने-पीने की व्यवस्था पहले से मौजूद है, जिससे कर्मचारियों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
अब तक सुरक्षित निकाले गए कार्मिक
- चंदर सोनल – डीजी ऑपरेटर
- शंकर सिंह – सब-स्टेशन स्टाफ
- पूरन बिष्ट – मेंटेनेंस स्टाफ
- नवीन कुमार – मेंटेनेंस स्टाफ
- प्रेम दुग्ताल – मेंटेनेंस स्टाफ (कांट्रेक्ट)
- धन राज बहादुर – मेंटेनेंस स्टाफ (कांट्रेक्ट)
- गगन सिंह धामी – मेंटेनेंस स्टाफ (कांट्रेक्ट)
- पीसी वर्मा – सिविल
सुरंग के अंदर सुरक्षित मौजूद कार्मिक
(सभी से लगातार संपर्क हो रहा है)
- ऑपरेशन स्टाफ: ललित मोहन बिष्ट, सूरज गुरुरानी, विष्णु गुप्ता
- ऑपरेशन कांट्रेक्ट स्टाफ: जितेंद्र सोनल, प्रकाश दुग्ताल, कमलेश धामी, सुनील धामी
- मेंटेनेंस स्टाफ: जी. ऑगस्टीन बाबू, अपूर्वा राय
- मेंटेनेंस कांट्रेक्ट स्टाफ: इंदर गुनजियाल
- कैंटीन स्टाफ: बिशन धामी
बचाव कार्य जारी
टनल से मलबा हटाने का काम निरंतर जारी है। एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जल्द ही बाकी 11 कार्मिकों को भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.