भारतीय पर्वतीय महासभा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Lucknow News : भारत के स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों की कृतज्ञता में, भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया। कार्यक्रम में जीतने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण किया गया।

ध्वजारोहण से शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय पर्वतीय महासभा के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक और मुख्य संयोजक श्री पान सिंह भंडारी जी एवं दया कृष्ण डालाकोटी द्वारा ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद, श्री पान सिंह भंडारी जी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया। उन्होंने अपने उद्घोष में कहा, “पावन दिवस माँ भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का पवित्र प्रतीक है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन उन वीर शहीदों की बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने भारत को स्वतंत्र, स्वाभिमानी और गौरवशाली बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

श्री पान सिंह भंडारी ने आगे कहा, “आज हम संकल्प लेते हैं उस नवभारत के निर्माण का, जो न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित हो। हम अपने अमर बलिदानियों के स्वप्न को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।” उनका यह संदेश लोगों के दिलों में एकता और राष्ट्रभक्ति का जज्बा भरने वाला था।

एक भारत – श्रेष्ठ भारत का आह्वान

कार्यक्रम के दौरान, भारतीय पर्वतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी ने बताया कि देशभर में विभिन्न राज्यों में भी महासभा द्वारा इस प्रकार के ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉ. भंडारी ने बताया कि महासभा का उद्देश्य देश के हर कोने में एकता और अखंडता की भावना फैलाना है और यह सुनिश्चित करना है कि हम सभी “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” और “विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करें।

महासभा के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे

इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय पर्वतीय महासभा के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री पान सिंह भंडारी, मुख्य संयोजक श्री दया कृष्ण डालाकोटी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह भंडारी, महासचिव श्री ओम प्रकाश उप्रेती, उपाध्यक्ष डॉ. अमित पांडे, पूरन सिंह दरियाल, महिला संरक्षक श्रीमती कमला भंडारी, महिला प्रभारी राधा बिष्ट, महिला अध्यक्ष हेमा डोबरियाल, कार्यालय प्रभारी दिनेश उप्रेती, किशन सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह देवड़ी, शौर्य फाउंडेशन के संयोजक आशुतोष वर्मा, महासचिव विजेंद्र मिश्रा, श्रीमती माया जोशी, श्रीमती कमला रावत, श्रीमती नमिता भंडारी, डॉ. अजय श्रीवास्तव, ललित बिष्ट, राजेंद्र भंडारी सहित महासभा के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ये प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक क्षमता को दर्शाती हैं, बल्कि सामूहिक भावना, एकता और सहयोग की भी मिसाल पेश करती हैं। विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top