बरेली। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर, नैनीताल मार्ग बरेली में सोमवार को प्रांतीय शिशु वाटिका का गहन निरीक्षण किया गया। प्रातःकाल मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सह जिला संयोजिका सुधा सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर निरीक्षण प्रक्रिया की शुरुआत की।
शिशु वाटिका का निरीक्षण
सरस्वती शिशु मंदिर के निरीक्षण के दौरान प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा द्वितीय तक की कक्षाओं का विस्तार से अवलोकन किया गया। इस क्रम में शिक्षण पद्धति, कॉपी शुद्ध लेखन, बच्चों की गतिविधियाँ और विभिन्न प्रयोगात्मक तरीकों पर विशेष ध्यान दिया गया। आचार्यों ने अपनी सहायक सामग्रियों के साथ शिक्षण कार्य प्रस्तुत किया, जिससे नन्हे-मुन्नों की सीखने की जिज्ञासा और अधिक प्रखर दिखाई दी।
सर्वांगीण विकास पर जोर
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। चिड़ियाघर और तरण ताल की प्रशिक्षण पद्धति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे निरीक्षण दल ने सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के प्रांतीय अवलोकन से बच्चों के सर्वांगीण विकास की राह और मजबूत होती है। नए-नए प्रयोगों और रचनात्मक शिक्षण पद्धतियों के जरिए बालकों को बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान की जा सकती है।
सम्मान और सहभागिता
निरीक्षण उपरांत प्रधानाचार्य ने निरीक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर की शिशु वाटिका प्रभारी नीलम मिश्रा, प्रियंका यादव, अनुराधा, पूनम कश्यप, जूही गुप्ता, ऋषभ मिश्रा, जगदीश, अरुण सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने साझा की।


मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.