Good News : सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज होगा

आयुष्मान योजना में सख्ती : उत्तराखंड के पांच अस्पतालों की संबद्धता समाप्त

देहरादून : उत्तराखंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) में शामिल किया जाएगा। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को अब अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA) ने इसके लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। अब मरीजों को बड़े अस्पतालों या शहरों की ओर भागने की आवश्यकता नहीं होगी।

क्या है नया बदलाव?

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी PHC और CHC को जल्द ही आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत इलाज पूरी तरह निशुल्क होगा और इसका लाभ आयुष्मान कार्डधारकों को मिलेगा। रीना जोशी ने एक वर्चुअल बैठक में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में PHC और CHC को योजना में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया तेज करें।

उत्तराखंड में PHC और CHC की स्थिति

राज्य में कुल 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और 83 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हैं। वर्तमान में इनमें से केवल 59 CHC ही आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध हैं। यानी अब बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्रों को योजना में शामिल किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि आयुष्मान योजना के तहत एक भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से राज्य के दूर-दराज़ इलाकों में रहने वाले नागरिकों को भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।

जिलेवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या

जनपदPHC की संख्या
अल्मोड़ा65
बागेश्वर29
चमोली39
चंपावत18
देहरादून62
हरिद्वार40
नैनीताल51
पौड़ी गढ़वाल93
पिथौरागढ़53
रुद्रप्रयाग38
टिहरी54
उधम सिंह नगर40
उत्तरकाशी32

अब तक क्यों नहीं मिल रहा था लाभ?

राज्य में अधिकांश PHC अभी तक योजना में शामिल नहीं थे, जिससे गांवों में रहने वाले लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए दूर के अस्पतालों में जाना पड़ता था। इसके अलावा, 83 CHC में से 24 केंद्र भी योजना से बाहर थे। राज्य के कई हिस्सों से लगातार यह मांग उठ रही थी कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों को योजना से जोड़ा जाए ताकि ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इस मांग को देखते हुए सरकार ने अब यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

आयुष्मान भारत योजना: एक नजर में

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) भी कहा जाता है, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी, दवाइयों, और निदान की लागत शामिल होती है। उत्तराखंड में अब तक 20 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top