अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले के पलयूं गांव निवासी महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है। महेंद्र प्रसाद डीआरडीओ (DRDO) में चंदन फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर के पास गेस्ट हाउस मैनेजर के रूप में संविदा पर कार्यरत था। उस पर आरोप है कि वह मिसाइल और अन्य हथियारों के परीक्षण के लिए आने वाले वैज्ञानिकों और सेना अधिकारियों की आवाजाही से जुड़ी गोपनीय और सामरिक जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था।
कैसे पकड़ा गया महेंद्र प्रसाद
राजस्थान के पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यभर में विदेशी एजेंटों की संभावित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी निगरानी के दौरान सुराग मिला कि डीआरडीओ गेस्ट हाउस का संविदा प्रबंधक महेंद्र प्रसाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए आईएसआई एजेंटों के संपर्क में है।
पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था
राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस और अन्य खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महेंद्र को हिरासत में लिया। जयपुर स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र में उससे पूछताछ की गई और उसके मोबाइल फोन की गहन तकनीकी जांच की गई। जांच में खुलासा हुआ कि वह डीआरडीओ और भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेज रहा था।
क्या-क्या जानकारी भेजी गई
जांच एजेंसियों के मुताबिक, महेंद्र प्रसाद ने मिसाइल परीक्षण और हथियारों के ट्रायल से जुड़ी सूचनाएं और डीआरडीओ वैज्ञानिकों और सेना अधिकारियों की मूवमेंट डिटेल भेजी। इसके अलावा फायरिंग रेंज के कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के खुफिया नेटवर्क को भेजीं।
कानूनी कार्रवाई
महेंद्र प्रसाद, पुत्र चनीराम, निवासी पलयूं (अल्मोड़ा, उत्तराखंड) के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत 12 अगस्त को मामला दर्ज किया गया। उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल महेंद्र के संपर्कों और सूचना आदान-प्रदान के पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.