अल्मोड़ा। नगर के मॉल रोड स्थित एक कैफे में मंगलवार अपराह्न अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम तीन दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे आसपास के अन्य प्रतिष्ठान बच गए और कोई जनहानि नहीं हुई।
कैसे लगी आग?
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को करीब 3:30 बजे एलआईसी ऑफिस और आर्य समाज मंदिर के पास स्थित एक कैफे में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने किचन में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया और धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर सर्विस को सूचना दी।
दमकल की त्वरित कार्रवाई
आग लगने की खबर पर फायर सर्विस की टीम तीन दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फायर कर्मियों ने जान जोखिम में डालते हुए धुएं के बीच से किचन में रखे दो गैस सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाले। अगर समय रहते सिलेंडर बाहर नहीं निकाले जाते तो धमाके से बड़ा हादसा हो सकता था।
एक घंटा जूझते रहे
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर सर्विस ने आग को काबू में कर लिया। घटना में कैफे का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया, हालांकि नुकसान का सटीक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का कारण
मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र कुंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी हो सकती है। कैफे स्वामी ने भी बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही किचन में सिलेंडर बदला गया था। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.