अल्मोड़ा का दशहरा मेला कल, यातायात व्यवस्था में किया ये बदलाव…

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक डायवर्जन, गौड़ चौक की ओर जा रहे हैं तो इसे पढ़ें
अल्मोड़ा। विजयदशमी (02 अक्टूबर 2025) के अवसर पर नगर अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भारी भीड़ और रावण दहन कार्यक्रम को देखते हुए यातायात निरीक्षक द्वारा विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

यातायात डायवर्जन व्यवस्था

  1. एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले वाहन
    • सभी दोपहिया व चौपहिया वाहन अपराह्न 12 बजे के बाद धारानौला/शैल बैण्ड के रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे।
  2. लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर आने वाले वाहन
    • सभी वाहन दोपहर 12 बजे के बाद पाण्डेखोला, लोअर माल रोड और धार की तूनी की ओर भेजे जाएंगे।
  3. करबला से टैक्सी स्टैण्ड आने वाले वाहन
    • 12 बजे के बाद इन्हें टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  4. पिथौरागढ़/बागेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले वाहन
    • इन्हें एनटीडी-धारानौला/शैल बैण्ड-लोअर माल रोड के रास्ते भेजा जाएगा।
  5. हल्द्वानी से आने वाले चौपहिया वाहन
    • ये वाहन बेस तिराहा से कोसी या करबला से धारानौला के रास्ते गंतव्य तक जाएंगे।
  6. कोसानी/रानीखेत/गरुड़/कोसी से हल्द्वानी जाने वाले वाहन
    • इन्हें पाण्डेखोला तिराहा से लोअर माल रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  7. केमू/रोडवेज बसें व ट्रक
    • दोपहर 12 बजे के बाद नगर अल्मोड़ा की माल रोड में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  8. रावण दहन के समय (खुकरी गेट/सीतापुर मोड़ पर पुतले पहुंचने पर)
    • करबला से आने वाले वाहनों को हिमाद्री होटल पर डायवर्ट किया जाएगा।
    • वहीं, शिखर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को लिंक रोड-जलाल तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
  9. कार्यक्रम समाप्ति के बाद
    • जब सभी पुतले शिखर तिराहा–एलआरसाह रोड–मिलन तिराहा से बाजार में प्रवेश कर लेंगे, तब माल रोड पर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी
    • माल रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति जारी रहेगी।

दशहरा महोत्सव के दौरान अल्मोड़ा में यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए यह अस्थायी ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। पुलिस ने आम जनता और पर्यटकों से सहयोग की अपील की है ताकि भीड़भाड़ और जाम की स्थिति से बचा जा सके



SD Pandey

शंकर दत्त पांडेय वरिष्ठ पत्रकार हैं और पिछले चार दशक से मीडिया की दुनिया में सक्रिय हैं। Uncut Times के साथ वरिष्ठ सहयोगी के रूप से जुड़े हैं। उत्तराखंड की पत्रकारिता में जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया है। कुमाऊं के इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं। दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में समसामयिक और शोधपरक लेख प्रकाशित। लिखने-पढ़ने और घूमने में रुचि। इनसे SDPandey@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top