अल्मोड़ा। रैमजे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में चल रहे बाल विज्ञान मेले 2025 के तीसरे दिन की शुरुआत ‘ज्ञान का दीया जलाने’ विज्ञान गीत से हुई। यह आयोजन बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में 23 से 27 जून तक किया जा रहा है, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रेरित करने पर जोर दिया जा रहा है।
रेखागणित का विज्ञान अखबार से समझाया
मेले की एक प्रमुख गतिविधि में बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बच्चों को ओरिगैमी (Origami) के माध्यम से रेखागणित को समझाने का अभिनव प्रयास किया। उन्होंने बताया कि “ओरिगैमी” जापानी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है — कागज को मोड़कर आकार बनाना। बच्चों ने अखबार के मोड़ से आयत, वर्ग, त्रिभुज, पंचभुज, समकोण, सरल कोण, अधिक कोण तथा न्यून कोण आदि को समझा। बाद में बच्चों ने अखबार से बनाए मुकुट बनाकर अतिथियों को पहनाए।
कविता, नाटक और खेल
नीरज पंत के निर्देशन में बच्चों ने बाल कवि सम्मेलन की रिहर्सल की। प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक की तैयारी हुई, जिसमें सामाजिक विषयों को नाट्य रूप में प्रस्तुत करने की विधि सिखाई गई। शैक्षिक खेलों जैसे “तोता कहता है”, “जैसा मैं कहूं”, “कितने भाई कितने”, “कितना बड़ा पहाड़” और “पिज्जा हट” के माध्यम से बच्चों ने टीम वर्क, ध्यान और निर्णय क्षमता का अभ्यास किया।
हस्तलिखित पुस्तक के लिए लेखन अभ्यास
बच्चों ने आज के सत्र में अपनी हस्तलिखित पुस्तकों के लिए रचनात्मक लेखन किया। बच्चों ने निबंध, मेरे जीवन की घटना, यात्रा वृतांत, मेरा फोटो आदि पर लिखा। इस अभ्यास से बच्चों में लेखन कौशल, आत्म-चिंतन और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित हुई।
दीवार पत्रिका ‘बाल संसार’ का लोकार्पण
डा. चंद्र कला वर्मा द्वारा संपादित दीवार पत्रिका ‘बाल संसार’ का आज विधिवत लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। यह पत्रिका बच्चों की लेखन, चित्रांकन और संपादन कला को मंच प्रदान करती है।
प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण
विभिन्न रचनात्मक व बौद्धिक गतिविधियों में भाग लेकर कई बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किए। इनमें सुरेन्द्र सिंह शीला, दर्शन गुसाई, मनीषा रौतेला, हितार्थ पांडे, तनूजा पांडे आदि पुरस्कृत हुए। भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिलाध्यक्ष डॉ विजया ढौढियाल, डॉ हयातसिंह रावत, प्रमोद तिवारी, नीरज पंत, दीप्ती रावत द्याराकोटी, कृपालसिंह शीला, डॉ चंद्र कला वर्मा, भगवती गुसाई, दिनेश चंद्र पांडेय ने अलग-अलग समूह में संदर्भदाता बतौर बच्चों का मार्गदर्शन किया।


Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण
Subscribe to get the latest posts sent to your email.