ज्योति मेर को दुपट्टे से गला घोंटकर मारा, हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अभय गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को नगला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद हुआ है। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी पी.एन. मीणा ने किया।

ज्योति मेर की मां ने जताया था संदेह

मृतका ज्योति मेर की मां दीपा मेर, निवासी हल्दूचौड़, ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री ज्योति मेर जेके पुरम छोटी मुखानी में किराए के मकान में रहती थी और अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर में योगा ट्रेनर के रूप में कार्यरत थी। दीपा मेर ने संदेह जताया था कि उनकी बेटी की हत्या योगा सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी और उसके छोटे भाई अभय यदुवंशी उर्फ राजा ने की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

सीसीटीवी से खुला राज

एसएसपी मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम बनाई गई। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध युवक घटनास्थल से निकलता हुआ दिखाई दिया। पहचान करने पर युवक अभय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरुण कुमार यादव, निवासी गोल चौक, बाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार) पाया गया। आरोपी की लोकेशन नेपाल में मिली। पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए उसे नगला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

पूछताछ में अभय ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई अजय और ज्योति मेर के बीच अवैध संबंध थे। इसी कारण अजय ने अभय को आर्थिक सहयोग देना बंद कर दिया और घर से निकाल दिया। इसी रंजिश में आकर अभय ने ज्योति की हत्या की। आरोपी ने ज्योति के कमरे में घुसकर पीछे से दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की और फिर टैक्सी से बनबसा होते हुए नेपाल भाग गया। काम के सिलसिले में नगला आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया गया है।

 

महिला सुरक्षा पर सवाल

हल्द्वानी का यह हत्याकांड स्थानीय लोगों को झकझोर गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन इस घटना ने समाज में महिला सुरक्षा और व्यक्तिगत संबंधों से उपजने वाली हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है। इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पी.एन. मीणा ने ₹2,500 का इनाम देने की घोषणा की है।

 

Uncut Times IPL 2025 ब्रेकिंग न्यूज़

Uncut Times हिंदी पत्रकारिता के अनुभवी मीडियाकर्मी। पिछले 30 सालों से प्रिंट और डिजिटल के विभिन्न माध्यमों के जरिए पत्रकारिता का लंबा अनुभव। हिंदी मीडिया की लेटेस्ट खबरें और सटीक जानकारियां। आप uncuttimesnews@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top