एसआई भर्ती के लिए 11 सितंबर तक करें आवेदन, आयु सीमा में छूट

Job News : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दारोगा के 4543  पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की है। पंजीकरण प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जमा किए गए शुल्क को समायोजित करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

विवरणतिथि
ऑनलाइन आवेदन12 अगस्त से 11 सितंबर 2025
आवेदन शुल्क जमा12 अगस्त से 11 सितंबर 2025
शुल्क समायोजन12 अगस्त से 13 सितंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in
परीक्षा तिथिअभी सूचित नहीं की गई
आवेदन शुल्कसामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी – 500 रुपये
एससी/एसटी – 400 रुपये
कुल पद4,543

UP Police SI Vacancy 2025: कुल 4,543 पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4,543 पदों को भरा जाएगा। इनमें 4,242 रिक्तियां उप-निरीक्षक (SI) नागरिक पुलिस के लिए हैं, जबकि 135 रिक्तियां प्लाटून कमांडर पीएसी/उप-निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के लिए हैं। इसके अलावा, 60 रिक्तियां  प्लाटून कमाण्डर/उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (केवल पुरुष) के लिए और 106 रिक्तियां महिला बटालियन हेतु हैं। रिक्तियों का श्रेणीवार विवरण निम्न प्रकार है:

(क) उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित1705
2ईडब्ल्यूएस (EWS)422
3अन्य पिछड़ा वर्ग1143
4अनुसूचित जाति890
5अनुसूचित जनजाति82
योग4242

(ख) प्लाटून कमांडर पीएसी / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित56
2ईडब्ल्यूएस (EWS)13
3अन्य पिछड़ा वर्ग36
4अनुसूचित जाति28
5अनुसूचित जनजाति2
योग135

(ग) प्लाटून कमांडर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित25
2ईडब्ल्यूएस (EWS)6
3अन्य पिछड़ा वर्ग16
4अनुसूचित जाति12
5अनुसूचित जनजाति1
योग60

(घ) महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए)

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित47
2ईडब्ल्यूएस (EWS)10
3अन्य पिछड़ा वर्ग27
4अनुसूचित जाति21
5अनुसूचित जनजाति1
योग106

UP Police SI Eligibility: पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवार के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता।

UP Police SI Age Limit: आयु सीमा में मिली 3 वर्ष की छूट

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले तथा 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ हो। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी।

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा, बड़ी खुशखबरी यह है कि भर्ती बोर्ड ने केवल इस भर्ती के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी है।

UP SI Selection Process: चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। इसमें सामान्य हिंदी, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 02 घंटे (120 मिनट) होगी, जिसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

Manisha Mediaperson

मनीषा हिंदी पत्रकारिेता में 20 वर्षों का गहन अनुभव रखती हैं। हिंदी पत्रकारिेता के विभिन्न संस्थानों के लिए काम करने का अनुभव। खेल, इंटरटेनमेंट और सेलीब्रिटी न्यूज पर गहरी पकड़। Uncut Times के साथ सफर आगे बढ़ा रही हैं। इनसे manisha.media@uncuttimes.com पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from Uncut Times - ब्रेकिंग न्यूज, फैक्ट चेक, विश्लेषण

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top